सड़क पर उतरे डीएम व एसएसपी, तेरह दुकानें सील

दरभंगा । शहरी क्षेत्र में गुरुवार को मास्क और शारीरिक दूरी नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इसकी कमान स्वंय जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने संभाल रखी थी। इनके पीछे जिला के आला अधिकारियों का काफिला था, जो शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुकानों में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते नजर आए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों को 12 सितंबर तक के लिए सील कर दिया गया। इन दुकानों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। डीएम और एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के मिर्जापुर, दरभंगा टावर, लहेरियासराय आदि स्थानों पर कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। डीएम व एसएसपी के सड़क पर उतरने की खबर फैलते ही कई दुकानदार नाक व मुंह को मास्क से ढ़कते नजर आए। इतना ही नहीं, जिन ग्राहकों ने मास्क नहीं पहन रखा था, वे भी जेब से मास्क निकालकर पहनने लगे। करीब एक घंटे तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता गौरव शंकर सहित लहेरियासराय और टाउन थाने की पुलिस मौजूद थी। डीएम डॉ. त्यागराजन ने सदर एसडीओ सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी को लगातार मास्क चेंकिग अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है। कहा- जिन प्रतिष्ठानों में दुकानदार या ग्राहक मास्क और शारीरिक दूरी नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन प्रतिष्ठानों को इसी प्रकार सील किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *