शिक्षकों ने दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

दरभंगा । बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में नीतीश सरकार को चार लाख शिक्षकों की सात सूत्री मांगों को चार सितंबर तक पूरा करने की चेतावनी दी गई। शिक्षक नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर नीतीश सरकार को धोखेबाज करार देते हुए 05 सितंबर से राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने की घोषणा की।

इसके तहत 05 सितंबर शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाएंगे। उस दिन सभी शिक्षक विद्यालय में काली पट्टी बांधकर जाएंगे और सरकारी समारोह का बहिष्कार करेंगे। 12 सितंबर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा। 19 सितंबर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन, •िाला कोषाध्यक्ष अभय कुमार मिश्र, •िाला वरीय उपाध्यक्ष मो. रब्बानी अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी कमलेश पासवान, बहेड़ी प्रखंड अध्यक्ष फतीहुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष प्रणय मिश्र, सूरज सक्सेना, जिला वरीय सचिव मो. परवेज अहमद, जिला सचिव डॉ. छोटेलाल पासवान, रमण कुमार, जिला उपसचिव ब्रह्मदेव दस आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *