राहत के लिए बाढ़ पीड़ितों ने किया उग्र प्रदर्शन

दरभंगा । सीपीआइएम की अगुवाई में खराजपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने पंचायत को पूर्ण बाढ़ प्रभावित घोषित कर राहत राशि देने, पंचायत को जलजमाव से मुक्ति दिलाने, पॉलीथिन बंटवारे में हुई लूट की जांच करने की मांग को लेकर सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पोलो मैदान धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। यहां से पोलो मैदान, लहेरियासराय बस स्टैंड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद सीपीआइएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी सदस्य मोहम्मद जाकिर की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि खराजपुर पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित है। चार से पांच फीट पानी बाढ़ पीड़ितों के घर में रहने के बावजूद बीडीओ और सीओ बहादुरपुर की मनमानी और पक्षपात के चलते बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत से वंचित किया जा रहा है। राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारत ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड में पॉलिथीन वितरण में भयंकर लूट और मनमानी हुई है। विस्थापित परिवारों को पॉलीथिन नहीं दिया गया। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *