बिहार 8 नवंबर से दरभंगा से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग पूर्व घोषित तारीख से पहले ही सोमवार से शुरू हो गई है. लोगों ने टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. टिकट की बुकिंग 30 सितंबर से शुरू होने वाली थी. इसकी घोषणा केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की थी, लेकिन विमान कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार से ही बुकिंग खोल दी. 8 नवंबर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे.
दरभंगा के लिए पहला विमान बेंगलुरु से उड़ान भरेगा
दरभंगा के लिए पहला विमान जहां बेंगलुरु से उड़ान भरेगा, वहीं दरभंगा से पहला विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा. दीपालवी और छठ पर इस बार इस इलाके के लोग हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे. यहां से हवाई सफर की शुरुआत होने से दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया सहित उत्तर बिहार के 22 जिले के लोगों को सुविधा होगी.
जानिए फ्लाइट्स का शेड्यूल
एसजी705 मुंबई-दरभंगा 9:40 सुबह 12:10 दोपहर
एसजी706 दरभंगा-मुंबई 12:40 दोपहर 3:10 दोपहर
एसजी493 बेंगलुरु-दरभंगा 8:45 सुबह 11:15 दोपहर
एसजी494 दरभंगा-बेंगलुरु 4:25 दोपहर 6:55 शाम
एसजी496 दरभंगा-दिल्ली 11:45 दोपहर 1:30 दोपहर
एसजी495 दिल्ली-दरभंगा 2:10 दोपहर 3:55 दोपहर