दरभंगा। बिहार में चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। चुनावों के दौरान अपराधियों पर खास नजर रखी जाएगी। इस बार चुनाव में जिनके खिलाफ किसी भी तरह के वारंट लंबित हैं। वो लोग मतदान केंद्र पर नहीं जा सकेंगे, पुलिस ने जिले में सामान्य वारंट के मामलों को शून्य पर ला दिया है। लेकिन, स्थाई, बेतामिला और कुर्की जब्ती से संबंधित वारंट लंबित हैं। ऐसी स्थिति में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सूचीबद्ध करीब छह सौ वारंटियों के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है।
सूची में सभी के नाम और स्थाई पता की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई है। ताकि, अंतिम कार्रवाई में कोई परेशानी नहीं हो। मतदाता सूची से विलोपित होनेवाले नामों में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो छह माह से अधिक समय से फरार चल रहे हैं। कुर्की जब्ती वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों को मतदान केंद्र से दूर रखने के लिए मतदाता सूची से नाम हटाने का निर्णय लिया गया है। ताकि, मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके।