Bihar election 2020: गौड़ा-बौराम विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरीं स्वर्णा सिंह ने गली गली जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हे कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे। इस दौरान स्वर्णा सिंह ने लोगों को केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। साथ ही उन्होने लोगों से चुनाव के दौरान बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।
स्वर्णा सिंह ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन भी दिया। बता दें की चुनावी दंगल शुरू होने से पहले ही स्वर्णा सिंह घर घर जाकर लोगों से बात कर उन्हे जागरुक कर रही है। वहीं स्थानीय लोग भी स्वर्णा सिंह का काफी सपोर्ट कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने का कहना है कि,इस बार चुनावों में एक मौका स्वर्णा सिंह को भी ज़रूर मिलना चाहिए। वहीं स्वर्णा सिंह गौड़ा-बौराम के लोगों से इलाके का विकास करने का वादा भी किया है इसी के साथ स्वर्णा सिंह जनता की भी भरोसेमंद प्रत्याशी के रूप में निखर कर सामने आ रहीं हैं।
संंबंधित ख़बर: भाजपा के पूर्व MLC की बहू स्वर्णा सिंह गौरा-बौराम विधानसभा से चुनावी मैदान में विपक्ष को ललकारने को तैयार
स्वर्णा सिंह का कहना है की अगर अगर पार्टी उनपर भरोसा कर उन्हे टिकट देती है तो वो पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और लोगों के लिए जमीनी स्तर से जुड़कर काम करेंगी। गौड़ा-बौराम में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर भी तेजी से काम करेंगी