Bihar Election2020: चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। चुनावी सभा में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद की पार्टी के रवैये से मोहभंग के बाद जब सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रहे हैं और कांग्रेस भी गठबंधन में सहज नहीं है, तब राजद को केवल लाल सलाम और हिंसा में विश्वास रखने वाले चीन समर्थक वामपंथी दलों का सहारा रह गया है. वे लालटेन और लाल सलाम के सहारा बिहार को आगे नहीं, 50 साल पीछे ले जाने पर आमादा हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हिंसा के लाल रंग के साथ विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बिहार की जनता लाल और टेन के किलर काकटेल को कभी कामयाब नहीं होने देगी। साथ ही सुशील मोदी ने कहा की एनडीए सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 1 लाख करोड़ रुपये डाले, कृषि उपज के समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि की और कृषि बिल पारित कर किसानों को कहीं भी उत्पाद बेचने की आजादी दी.
अन्य ख़बरें: उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, RLSP नेता माधव आनंद ने दिया पार्टी से इस्तीफा
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेलवे, बिजली और पुल निर्माण के लिए जिन बड़ी योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, उससे बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजद ने जिन दस सुधारों की बात है। उसमें हर क्षेत्र के लिए केवल चुनावी नारे गढ़े गए हैं, विकास का कोई रोडमैप नहीं. विकास तुकबंदी से नहीं होता।