दरभंगा में सिरोमन टोल निवासी समाजसेवी श्रवण चौधरी ने कहा है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। गरीबों की सेवा करने के लिए नेता बनना जरूरी नहीं है, बल्कि सेवा भावना होनी ज़रूरी है। दीन दुखियों की सेवा ही परमात्मा तक जाने का एक सरल रास्ता है। किसी काम को करने के दो पहलू होते हैं। पहले आप ईमानदारी से खुद अच्छा बने, खूब पैसा कमाएं। दूसरा पहलू है कि आप खुद अच्छा बनने के बाद अपने समाज एवं क्षेत्र के लोगों की समस्या को दूर करें। समाज के गरीब लोगों की मदद करने में जो खुशी और आनंद मिलता है वह किसी और स्त्रोत से नहीं मिलता। गांव के लोगों ने कहा कि श्रवण चौधरी ने निजी कोष से 1लाख 32 ह•ार की लागत से शौचालय का निर्माण कराया है। ताकि गांव की छात्राओं को शौचालय के लिए बाहर न जाना पड़े। गरीब लोगों के परिवारों के तबीयत खराब हो जाने में, बेटियों की शादी में हमेशा श्रवण चौधरी शारीरिक और आर्थिक रूप से आगे आकर मदद करते रहे हैं।
संबंधित खबरें :दरभंगा में युवती के लिए अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा