Bihar Election2020: चुनाव से पहले ही बिहार में सियासी उठापटक तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा है. पहले महागठबंधन में कुशवाहा की बात नहीं बनी तो अब उनके पार्टी के प्रमुख नेताओं ने उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया है.
RLSP के प्रधान महासचिव और उपेंद्र कुशवाहा के करीबी मानें जाने वाले माधव आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माधव आनंद ने उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है। कुशवाहा सिर्फ अपने ही बारे में सोचते हैं। पार्टी के नेताओं के बारे में वो कभी भी नहीं सोचते हैं। इसके कारण ही मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि माधव आनंद अब किस दल में शामिल होंगे इसको लेकर उन्होने अभीतक नहीं कहा है। लेकिन इतना जरूर ऐलान किया है कि ‘मेरे लिए आरजेडी से लेकर कई दलों के रास्ते खुले हुए हैं। एक-दो दिनों के अंदर आगे की रणनीति पर खुलासा करूंगा। बता दें की मंगलवार को देर शाम माधव आनंद को आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास पर देखा गया था।
हालांकि इस संबंध में उन्होंने कहा है कि वो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के लिए राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आये थे. उन्होंने कहा कि लालू परिवार से पुराना संबंध रहा है. राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद से ही उलटफेर की संभावना जतायी जाने लगी थी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के एक दिन बाद ही राष्टीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने इस्तीफा दे दिया. संभावना जतायी जा रही है कि माधव आनंद जल्द ही आरजेडी की लालटेन थाम सकते हैं.