बिहार में पहले चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है जिसके चलते सभी दल सीट बंटवारे को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे है. जहां महागठबंधन में प्रियंका गांधी के दखल के बाद सीटों का विवाद सुलझता नजर आ रहा है. वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेता अमित शाह के घर देर रात बिहार चुनावी टीम की बैठक चली. बैठक में सीटों को लेकर चर्चा हुई. इधर जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने ऐलान किया है कि 4 अक्टूबर को सीटों की घोषणा कर देगी.
आज महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान !
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे होटल मौर्या में आयोजित इस पीसी में महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है.
बिहार में BSP को झटका
बिहार में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद आज राजद में शामिल हो गए. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए बीएसपी ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के साथ गठबंधन किया है.
अन्य ख़बरें: LJP को पसंदीदा सीटें मिलने की संभवना
भाकपा माले को मिलीं ये सीटें
महागठबंधन में भले ही सीट बंटवारे पर अभी औपचारिक ऐलान न हुआ हो लेकिन भाकपा माले को मिली 19 सीटों में पटना जिले की तीन सीटें शामिल हैं. भाकपा माले को मिली सीटों में पटना जिले की दीघा, पालीगंज व फुलवारीशरीफ, भोजपुर जिले की अगियांव, तरारी व आरा, रोहतास जिले की करगहर, जहानाबाद जिले की घोसी, अरवल, कटिहार जिले की बलरामपुर, सीवान जिले की जीरादेई व दरौंदा और दरभंगा जिले की हायाघाट की सीट है. इसके अलावा बेगूसराय की तेघड़ा सीट सीपीआइ को और मटिहानी की सीट माकपा को दी गयी है.