दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति के पदभार संभालने के बाद इंटरमीडिएट पास छात्रों के लिए राहत भरी सूचना है। विश्वविद्यालय अंतर्गत 42 अंगीभूत, 32 संबद्ध महाविद्यालय और हाइस्कूल के दो लाख से अधिक इंटरमीडिएट पास छात्रों के स्नातक प्रथम खंड में नामांकन का रास्ता साफ हो रहा है। नये कुलपति इसको ले काफी गंभीर दिख रहे हैं।
कोरोना की वजह से बाधित परीक्षाएं अब सुचारू रूप से ली जा रही है। साथ ही में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू होने की गतिविधियां विश्वविद्यालय में शुरू हो गई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय अधिकारी बैठकें कर रहे हैं।
बता दें कि 24 मार्च 2020 को कोरोना काल के बीच इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन 42 अंगीभूत, 32 संबद्ध महाविद्यालय और हाइस्कूलों से लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। लेकिन, इन छात्रों का स्नातक प्रथम खंड में अभी तक नामांकन नहीं हो सका है। परीक्षा परिणाम घोषणा के सात माह बीत रहे हैं, इसके बाद भी अभी तक विवि की ओर से किसी तरह की सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। इंटर पास छात्रों का स्नातक प्रथम खंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। सूत्रों की माने तो रिजल्ट प्रोसेसिग और मार्कशीट तैयार करने वाली फर्म के सक्रिय नहीं होने के कारण लंबे समय से नामांकन संबंधित प्रक्रिया बाधित चल रही है।