तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन से शनिवार को 5 उमीदवारों ने नामांकन किया। जिसमें स्नातक से देवेशचंद्र ठाकुर, प्रणय कुमार और अरुण कुमार जैन तथा शिक्षक सीट से प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह व वीरेंद्र सिंह शामिल हैं । दरअसल, अब तक कुल 10 उमीदवार नामांकन कर चुके हैं। शनिवार का दिन महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। अब तक पांच उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल कर दिए हैं। 4 अक्टूबर यानी रविवार को अवकाश है। इस तरह देखा जाए तो अब नामांकन के लिए केवल सोमवार का दिन शेष है। बता दें कि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से नामांकन के लिए 20 लोग फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं। गुरुवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।
संबंधित खबरें :क्या LJP सुप्रीमो चिराग मुजफ्फरपुर से बीजेपी के हिस्से की कुछ सीटें लेकर मानेंगे?
शेष बचे 15 उम्मीदवारों में शनिवार काे समाचार लिखे जाने तक पांच लोगों ने नामांकन कर दिया है। 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। 22 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 12 नवंबर को होगी। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।