फिल्मकार करन जौहर ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट के ज़रिए आजादी के 75 साल होने को सेलिब्रेट करने की फिल्म इंडस्ट्री की योजनाओं पर उजाला डाला। करन ने अपने ट्विटर से पीएम को लिखा एक पत्र भी शेयर किया । दरअसल, गांधी जयंती के अवसर पर लिखे पत्र में करन जौहर ने आज़ादी के 75 वर्ष को सेलिब्रेट करने की अपनी योजनाएं बताईं हैं। इसमें लिखा कि, वे देश की वीरता, मूल्यों और संस्कृति से जुड़े प्रेरणादायी कंटेंट बना रहे हैं।
करण ने आगे लिख है, ‘गांधी जयंती के अवसर पर रचनात्मक प्रेरणा देने वाले कंटेंट के निर्माण के लिए सभी एक साथ आए हैं। एक और ट्वीट में फिल्ममेकर ने लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी.. हम देश की आजादी के 75 वर्ष होने के मौके पर अपने महान राष्ट्र की कहानियों को बताना चाहते हैं।’
संबंधित खबरें:LJP को पसंदीदा सीटें मिलने की संभवना
साथ ही करन ने राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी और दिनेश विजन को इस पोस्ट में एक साथ टैग किया है। लेटर में लिखा है, ‘देश की वीरता, मूल्यों और संस्कृति के बारे में प्रेरक सामग्री बनाने के लिए, ‘चेंज विद इन’ नामक एक पहल की शुरुआत की गई है। ऐसा आजादी के 75 साल होने पर किया जा रहा है। यह हमारी कहानियां हैं, जो बताती हैं कि हम कौन हैं। ‘पिछले साल फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर एक विशेष फिल्म बनाई थी। अनेक अच्छी पहलों के बाद हम एक साथ स्वतंत्रता आंदोलन का जश्न मनाना चाहते हैं। हिरानी ने वर्ष 2019 में गांधी को श्रद्धांजलि देने वाला वीडियो बनाया था। इसमें बॉलीवुड के कलाकार गांधीजी के कोट पढ़ते दिखे थे।