दरभंगा में गांव की एक लड़की के लिए अंतरजातीय विवाह करना बहुत महंगा पड़ गया है। इतना ही नहीं सबसे बड़ी आफत उसके परिवार पर आ गई है। गांव के संबंधित मोहल्ले के लोगों ने उसके पिता और अन्य स्वजनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इस शादी के कारण युवती के भाई के साथ मारपीट की गई। साथ ही उसकी बाइक भी छीन ली गई। घटना को लेकर लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
संबंधित खबरें : बरामद की गई ट्रक और गाड़ियों से निकली नकली शराब
लड़की के पिता ने स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी। मामले में गांव के ही नागेंद्र यादव, संदीप यादव, बल्ली यादव, नवल यादव, हरी यादव, राजेश यादव, दिलीप दास, मुकेश यादव, कुनकुन यादव को आरोपित किया है। कहा कि उनके पुत्र को घेरकर आरोपितों ने मारपीट की। इसके बाद उसकी बाइक छीन ली। इसके बाद घर में घुसकर सभी को बाहर निकाल दिया। इसके बाद घर में ताला मार दिया। आरोपित लोग गांव में किसी के यहां काम नही करने देते हैं। यहां तक कि आटा चक्की में गेहूं पिसाने और दूध वाले को दूध देने से भी मना कर दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।