दरभंगा में स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर का कहना है कि मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की । मिथिला के केंद्र दरभंगा एम्स देने के लिए स्थानीय परंपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित कर मिथिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही दरभंगा के मखाना अनुसंधान केंद्र को पुन: राष्ट्रीय दर्जा दिलाने एवं मखाना का जीआई टैग सिर्फ और सिर्फ मिथिला मखान नाम से करवाने का आग्रह किया। उन्होंने एम्स के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को भी सम्मानित किया। श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी दूरभाष पर बात कर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि दरभंगा एम्स के लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल जमीन देने स्वीकृति देने का कार्य किया। इससे काम आगे बढ़ा। मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट देकर विकास की नई और ऐतिहासिक गाथा लिखने वाले प्रधानमंत्री का जीवनपर्यंत आभारी रहेंगे। सांसद ने एम्स की स्थापना में अहम भूमिका निभाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्ण सहयोग देने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का समस्त मिथिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ मधुबनी सांसद अशोक यादव भी मौजूद थे।
संबंधित खबरें :ससुर जी के अधूरे सपनों को चुनाव लड़ कर पूरा करेंगी बहू स्वर्णा सिंह