दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने भी पूरी कमर कस ली है। भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिग सिस्टम लगेगा।
उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा की जिस कमरे में ईवीएम मशीन रखी जाएगी उसमें कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करें, इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। वज्रगृह से ईवीएम लेकर जाने वाले पदाधिकारी और पुलिस बल रास्ते में न तो किसी होटल में ना ही किसी थाने में रुकेंगे। मतदान से जुड़े सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी और मतदान कर्मी को इसके लिए संवेदनशील बना दिया जाए। ईवीएम ले जाने वाले वाहन का ड्राइवर भी कहीं नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल रहे और एफएलसी से काउंटिग तक के सीसीटीवी फुटेज संग्रहित करके रखे जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी से ईवीएम और वीवी पैट से संबंधित प्रोटोकॉल नियम की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना के दिन काउंटिग हॉल में सीसीटीवी का स्क्रीन लगा रहेगा। जिस पर वज्रगृह का शत-प्रतिशत एरिया दिखना चाहिए। कांउटिग एजेंट वहीं से सीयू लाने की प्रक्रिया देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच मतदान केंद्र का रैंडमली वीवी पैट एवं सीयू के मत का मिलान किया जाएगा। किसी प्रकार का अंतर आने पर वीवी पैट के मत की संख्या को ही माना जाएगा।