अभिनेता रणवीर सिंह देश के सबसे बड़े सेलेब्रिटी ब्रांड अंबेसडर में से एक हैं। उनकी फिल्में करोड़ों की कमाई के रिकॉर्ड बनाती है। दर्शक भी उनकी आगामी फिल्मों ‘83’ और ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर बेताब हैं।रणवीर ने अब लोगों को घर बैठे शिक्षा मुहैया कराने की बीड़ा उठाई है और ये काम करने के लिए उनके साथ जुड़ी है ‘एड्यूऔरा’ की कुशल, काबिल और प्रशिक्षित टीम।
‘एड्यूऔरा’ एक प्रीमियम डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इसकी संस्थापक और सीईओ हैं आकांक्षा चतुर्वेदी। एक लीडर के तौर पर आकांक्षा इसे देश के घर घर तक पहुंचाना चाहती हैं। इस ऐप का मकसद विश्व स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर भारत के हर कोने में किफायती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। ‘
शिक्षा और मनोरंजन को लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘एड्यूऔरा’ की ZEE5 के साथ रणनीतिक साझेदारी है। ZEE5 की देश भर में 7.50 करोड़ घरों तक सीधी पहुंच है। एड्यूऔरा का एजुकेशनल कंटेंट देश में प्रचलित नौ बोर्ड्स के पाठ्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी में कवर करता है। ये एप्लिकेशन कक्षा छह से 10 के छात्रों को चार महत्वपूर्ण विषयों में कंटेंट मुहैया कराता है जो हैं, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान।
और पढ़ें : कंगना ने उर्मिला को कहा- सॉफ्ट पोर्न स्टार, बॉलीवुड का कंगना को करारा जवाब
इस बारे में ‘एड्यूऔरा’ के ब्रांड अंबेसडर रणवीर सिंह कहते हैं, “जब आकांक्षा ने मुझे ‘एड्यूऔरा’ और शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के अपने नजरिए के बारे में बताया तो मुझे भी कुछ ऐसा करने का एहसास हुआ। ‘एड्यूऔरा’ इस देश में हर बच्चे को अपना भाग्य बनाने और छा जाने की आजादी देगा। भारत में हर बच्चे को अगर सही शिक्षा मिलती है तो वह सभी कठिनाइयों को पार कर अपनी आकांक्षाओं को पूरा जरूर कर पाएंगे। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं और मैं ‘एड्यूऔरा’ को उनके मिशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”