दरभंगा। बिहार में विधानसभा चुनाव को पुलिस प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने मंगलवार को लहेरियासराय थाने पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए। और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए शातिर बदमाशों पर नजर बनाए रखने की बात कही। साथ ही अलग अलग मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने और लंबित कुर्की जब्त करने को कहा।
एसडीपीओ अनोज कुमार ने जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने को कहा जिससे की चुनाव के दौरान किसी को जमानत नहीं मिल सके। इसके लिए कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पेश करने और शातिरों बदमाशों को जेल में रखने और जिलाबदर करने के लिए सूची बनाने का आदेश दिया। एसडीपीओ ने संबंधितों पर सीसीए-3 और सीसीए-12 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने को कहा।
एसडीपीओ ने चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर अभी से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही चुनाव के दौरान निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखने की बात कही। चुनाव के दौरान कोई घटना ना हो इसे देखते हुए उन्होंने सभी इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों को बूथों का भौतिक सत्यापन और बलों का आकलन रिपोर्ट बनाने को कहा।