दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल से हवाई यात्रा शुरू किए जाने की ओर काम चल रहा है। शुरू में ही कई सुविधाओं के साथ-साथ यहां की सुरक्षा की कमान बीएमपी-13 के जवान संभालेंगे। इसके लिए फिलहाल एक कंपनी ने जवानों के तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चिह्नित जवान और पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी उन्हें शीघ्र दिया जाएगा। दरअसल 8 बलों की टीम प्रशिक्षण के लिए कोलकाता जा रही है। पूरी गतिविधि पर बिहार सैन्य पुलिस उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के डीआइजी क्षत्रनील सिंह पैनी नजर बनाए हुए हैं। जवानों को जल्द से जल्द पूर्ण प्रशिक्षण दिलाने और सभी को समय रहते टर्मिनल की सुरक्षा में तैनात करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के संपर्क में हैं।
संबंधित खबरें : गंगवारा में 100 बेड के सदर अस्पताल का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास
सुरक्षाकर्मियों के आवासन का इंतजाम करने की कवायद शुरू
एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जानेवालों जवानों के आवासन की व्यवस्था भी तेज कर दी गई है। इस संबंध में डीआइजी ने एयरपोर्ट निदेशक से भी बात की है। बताया गया है कि बिहार सरकार के स्तर से आवासन की सुविधा मुहैया कराने की बात पर संबंधित अधिकारियों से उन्होंने पत्राचार किया है। ताकि, प्रशिक्षण मिलने के बाद जब सभी की तैनाती की जाए तो किसी को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो। डीआइजी सिंह ने बताया कि विद्यापति टर्मिनल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। ऐसी व्यवस्था होगी की कोई पर भी नहीं मार सकता है। समय-समय पर इसका पूर्वाभ्यास और निरीक्षण भी किया जाएगा।बता दें कि आठ नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू और दरभंगा-मुबई के लिए यात्री विमान चलेंगे। यात्रा के लिए स्पाइस जेट ने बुकिग शुरू कर दी है। इसी के साथ विभिन्न प्रदेश व अन्य जगहों पर रह रहे मिथिला के लोगों ने टिकट की बुकिग शुरू कर दी है। लोगों में टिकट बुकिग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच सुरक्षा की पूरी तैयारी हो जाने से लोगों में सरकार के प्रति काफी विश्वास जगा है।