Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां अब बढ़ रही हैं. सभी दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी बीच बीजेपी ने तीसरे चरण के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
इस लिस्ट में बीजेपी ने रामनगर से विधायक भागीरथी देवी पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से टिकट दिया है। वहीं नरकटियागंज से बीजेपी ने रश्मि वर्मा, परिहार सीट से गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनिय बिहारी, रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका सीट से पवन जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकी रीगा से मोती लाल प्रसाद, बाथनहा से अनिल राम, परिहार सीट से गायत्री देवी, बेनीपट्टी विधानसभा सीट से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।
तीसरे चरण में बीजेपी ने 6 महिलाओं को मैदान में उतारा
तीसरे चरण के लिए बीजेपी ने 6 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है। बीजेपी ने रामनगर सीट से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मिवर्मा, परिहार विधानसभा सीट से गायत्री देवी, किशनगंज सीट से स्वीटी सिंह, प्राणपुर विधानसभा से निशा सिंह और कोढ़ा विधानसभा सीट से कविता पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।