Bihar Assembly Election 2020 बिहार में बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह को प्राणपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। मधुबन से राणा रणधीर सिंह, गया से प्रेम कुमार, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, लखीसराय से विजय सिन्हा, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, चैनपुर से ब्रजकिशोर बिंद, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, बांका से रामनारायण मंडल, लैरिया से विनय बिहारी, बेतिया से रेणु देवी, रामनगर से भागीरथी देवी को टिकट दिया गया है।
तो वहीं LJP ने बिहार चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है लेकिन LJP के इस फैसले का विधानसभा चुनाव पर बड़ा असर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि चिराग के इस फैसले से जदयू और सीएम नीतीश कुमार को नुकसान उठाना पड़ सकता है, वहीं विपक्षी पार्टियां इससे फायदे में रह सकती हैं।
दरअसल लोजपा के एनडीए से जाने से दलित वोटबैंक पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। राजद पहले ही दलितों के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने में जुटी हैं। हालांकि जदयू ने हम को गठबंधन में शामिल कर इसकी भरपाई की कोशिश की है लेकिन हम का अभी उतना जनाधार नहीं है, ऐसे में दलित मुद्दे पर नीतीश को घेरने की विपक्ष की रणनीति को चिराग के अलग चुनाव लड़ने के फैसले से फायदा मिल सकता है।