दरभंगा सदर अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ने बाढ़ क्षतिपूर्ति की राशि गबन करने के मामले में सरकारीकर्मी एवं लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में कर संग्रहकर्ता दिलीप मंडल विकास मित्र श्वेता कुमारी सफाई अधिदर्शक मनोज राम को आरोपित किया गया है। वहीं लाभार्थी दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर-एक के मुनीरा फैज ईफतखेरुल हसन मरियम फैज फैजुलबहसन नैयर खातून शमा परवीन को भी आरोपित किया गया है।
संबंधित खबरें: लॉटरी के अड्डे पर हुई छापेमारी
मामले में सीओ ने बताया कि इन सभी कर्मी को बाढ़ राहत के सर्वेक्षण में लगाया गया था। जिसमें इनके द्वारा सर्वेक्षण सूची क्रमांक संख्या 171,184, 295 ,297, 43 एवं 229 में एक ही परिवार के एक से अधिक व्यक्तियों तथा दो चार नाम अलग से देकर बाढ़ राहत का लाभ गलत ढंग से दिलवाया गया। इनलोगों को राशि वापसी के लिए नोटिस भी की गई थी । बावजूद इसके संबंधित लोगों ने गलत ढंग से ली गई राशि वापस नहीं की। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।