Bihar Election 2020: चुनाव की तारीख नजदीक है और सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है… वहीं वोट बैंक का ख्याल करते हुए सिवान जिले की रघुनाथपुर सीट से बाहुबली मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को लड़ाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक आरजेडी हीला शहाब को सिंबल देने को तैयार है लेकिन इस बार हीना शहाब चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि हीना ने राजनीति में 2009 में तब कदम रखा था जब पति शहाबु्द्दीन के चुनाव लड़ने पर कोर्ट ने रोक लगा दी। वह 2009, 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। तीनों ही चुनाव में हार गई थीं।
कौन है शहाबुद्दीन
बता दें कि बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का एक वक्त पर बिहार में काफी आतंक था । सिवान जिले में तो उसकी सामानांतर सरकार चलती थी। वह खुद ही दरबार भी लगाता था। हत्या, लूट, अपहरण, अवैध हथियार की खरीद-बिक्री जैसी वारदातों का अंजाम देता था। फिलहाल वह चर्चित तेजाब हत्याकांड सहित कई आपराधिक मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। लालू के समय ‘ जंगलराज’ का तमगा ऐसे बाहुबली अपराधी कम नेताओं के कारण ही मिला है। राजद प्रमुख लालू यादव ने उसे 1990 में पार्टी में शामिल किया था। तब से वह दो बार विधायक और चार बार सांसद बने
तेजी से काटे और बांटे जा रहे हैं टिकट
बहरहाल, इसके अलावा भी राजद में टिकट काटने-बांटने का काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण में सभी 42 सीटों पर राजद ने दावेदारों को चुपके से ही सिंबल दिया। दूसरे चरण में भी अभी तक 40 से अधिक प्रत्याशी उतार दिए गए हैं। दूसरे दल से आए दावेदारों से भी परहेज नहीं है।
बागियों को मिला सिंबल
जेडीयू से आरजेडी में महज कुछ दिन पहले आई रितु जायसवाल को टिकट दे दिया गया। इसी तरह लवली आनंद के बेटे को शिवहर से लालटेन थमा दी गई। लवली ने मात्र 12 दिन पहले 28 सितंबर को जदयू छोड़कर राजद की सदस्यता ली थी। प्रत्याशियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है। अभी तक दोनों चरणों में 8 विधायक बेटिकट हो चुके हैं।