दरभंगा। कोरोना संकट के बीच जिले के 36 केंद्रों पर मंगलवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई। जिले में कुल 14189 परीक्षार्थियों में से 11354 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 2835 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन दिखने को मिली। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत थी। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक परीक्षा ली गई। परीक्षा में किसी भी केंद्र से कदाचार की बात सामने नहीं आई है।
अन्य ख़बरें:- बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि ना मिलने से विधायक नाराज
परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था को ले सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी। इसके तहत परीक्षा अवधि में संबंधित सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित नहीं होने दिया गया। साथ ही परीक्षा के दौरान सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही अभियार्थियों को एंट्री दी गई