दरभंगा में अवैध शराब, लॉटरी और गांजा बेचनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। दरअसल चुनाव के मद्येनजर पुलिस की विशेष टीम सीआइएटी ने बीते रविवार को शहरी क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिस दौरान शहर के अवैध शराब धंधेबाज और लॉटरीबाजों में हड़कंप मचा गया। साथ ही अभियान में खोजी कुत्ता हंटर को भी तैनात किया गया था। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज स्थित मनोज साह के चाय की दुकान में छापेमारी की गई। जहां से ऑनलाइन लॉटरी खेलते एक युवक को दबोच लिया गया। जबकि, अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मौके से कई मोबाइल सहित लगभग 45 सौ रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए स्थानीय निवासी कैलास साह ने बताया कि ऑन लाइन लॉटरी का धंधा अरविद और मो. आजीम नामक शख्स चलाता है।
संबंधित खबरें :प्रखंड और अंचल मुख्यालय में अध्यापक – स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र होंगे : कमिशनर
इसके बाद टीम ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पीली मस्जिद के पीछे छापेमारी की।। जहां से 13.53 लीटर विदेशी सहित ढाई लीटर नेपाली शराब जब्त की गई। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए। इसके बाद टीम बेला शंकर मोहल्ला में छापेमारी की। जहां एक झोपड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मामले को लेकर गृहस्वामी मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके उपर गांजा बेचने का आरोप है। उधर, एक अन्य घटनाक्रम में मारपीट मामले में फरार चल रहे नीम चौक निवासी सुरेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया।