दरभंगा में इन दिनों सरकारी तालाब अतिक्रमणकारियों के निशाने पर है। बावजूद इसके सरकार की च
कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नतिजा, लोग तालाब को भरकर मकान बनाने लगे हैं। यह हाल एक अथवा दो तालाबों का नहीं है। बल्कि, बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र 43 सरकारी तालाबों का यही हाल है। जिसके बंदोवस्ती से सरकार को लाखों की राजस्व की प्राप्ति होती है। बावजूद, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है।
अतिक्रमण के कारण बाबा तालाब डखराम, अजया तालाब डखराम, चक्रसार तालाब डखराम, बाबाजी तालाब बसुहाम, भरथैया तालाब चौगमा, ननफोरा तालाब चौगमा की हालत इन दिनों देखने लायक नहीं है। तालाबों को भरकर लोग मकान बनाने में लगे हैं। कोई न तो टोकने वाले हैं और न पूछने वाले। नगर विकास विभाग पटना ने इस मामले पर संज्ञान लिया था।
इस संबंध में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की मांग की थी। लेकिन, बाद में विभाग ने इससे पल्ला झाड़ लिया और अंतिम कार्रवाई के लिए सीओ को ही पत्र प्रेषित कर दिया। इसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में है। पोहदी गांव में 11 एकड़ के क्षेत्रफल वाली भवनदैय तालाब दिन-प्रतिदिन सिमटते जा रहे हैं। वर्षों से उड़ाहीकरण नहीं हुआ है। तालाब में लोगों ने स्नान करना बंद कर दिया है। यही हाल पोहदी गांव के शिवसागर तालाब की है।