दरभंगा। बिहार में पहले चरण का चुनाव नजदीक है और प्रशासन तेजी से चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। चुनावों के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने केवटी व जाले विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन, सहायक निर्वाचन, थानाध्यक्ष, नोडल, सेक्टर पदाधिकारी और स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता और सामाजिक स्थिति पर नजर बनाएं रखें। इसे लगातार अपडेट करते रहे। बीडीओ, सीओ और पुलिस मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। सांप्रदायिक घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई निष्पक्ष रूप से करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र सांप्रदायिक तनाव को लेकर संवेदनशील है। दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसको लेकर प्रशासन सजगता से काम करें। डीएम ने जाले, कमतौल, सिंहवाड़ा, सिमरी और केवटी के थानाध्यक्षों से मारपीट और सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर दर्ज प्राथमिकी में शामिल लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ और एसडीपीओ से कहा कि थाना स्तर से प्राप्त कार्रवाई की समीक्षा करें। सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में सभी समुदाय के पांच-पांच लोगों को चिन्हित करें, जो निष्पक्ष रुप से क्षेत्र की सही जानकारी दे सकें। इस कार्य में स्थानीय चौकीदार का भी सहयोग लें। जिन स्थानों पर बार-बार सांप्रदायिक घटना हुई है, अधिकारी वहां जाकर लोगों से सकारात्मक बातचीत करें। विधि-व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले लोगों पर कार्रवाई करें। अर्द्धसैनिक बलों के जवान भ्रमणशील रहें।