दरभंगा। कोरोना महामारी के बीच चुनावों की तैयारियां तेजी पर चल रही हैं। इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बैठक की और चुनावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा की चुनावी सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए इसके लिए चयनित मैदानों में बनाए जा रहे घेरा का प्रतिवेदन 13 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं। जितनी भी चुनावी रैलियां आयोजित होंगी, सबकी अच्छी तरह से वीडियोग्राफी कराई जाए।
इस दौरान उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से उनके कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की। कार्मिक कोषांग के एनआइसी के डीआइओ ने बताया कि कर्मियों का रेंडमाइजेशन 17 अक्टूबर को किया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी को कर्मियों को दिए जाने वाले पैसे की निकासी पूर्व में ही कर लेने और संबंधित बैंकों के साथ बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया।
अन्य ख़बरें: गौड़ा बौराम में लोगों के बीच पहुंचीं स्वर्णा सिंह
ईवीएम सेल की समीक्षा में बताया गया कि ईवीएम सीलिंग के दौरान कर्मियों के खाने, पानी की अच्छी व्यवस्था की जाए। डीएम ने कोविड संबंधित सामानों को बूथवार अच्छी तरह से पैकिंग करने का निर्देश दिया। वाहन कोषांग को वाहन की पर्याप्त व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण कर लेने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया। आदर्श आचार संहिता कोषांग को कोविड-19 के उल्लंघन के मामले का अच्छी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया गया।