दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दरभंगा की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनमें कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, अलीनगर, बेनीपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसके लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। सोमवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय सेवा दल के त्रिलोक नाथ झा ने अपना नामांकन किया। वहीं गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार चौधरी ने नामांकन किया। तो वही अभी दरभंगा ग्रामीण, अलीनगर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा से किसी ने भी नामांकन नहीं किया है।
9 प्रत्याशियों ने कटवाई रसीद
बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय सेवादल के प्रत्याशी त्रिलोक नाथ झा ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रदीप कुमार झा के समक्ष नामांकन किया। वहीं, दूसरी ओर इसी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजेश बाबा निर्धारित समय से छह मिनट लेट पहुंचे। इस कारण वे नामांकन नहीं कर सके। तो वहीं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से आज एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामाकंन करने के लिए शिवसेना से संजीव झा, निर्दलीय से रंजीत कुमार झा, संजीत कुमार, चुनचुन झा, सियालखन यादव, सगुनी राय और अंजनी कुमार झा ने एनआर रसीट कटाई है। वहीं, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में फकीरा पासवान एवं सुलेखा देवी ने एनआर रसीट कटाई।
अन्य ख़बरेंः गौरा बौराम से चुनावी दंगल में उतरीं स्वर्णा सिंह
जिला भू-अर्जन कार्यालय में दरभंगा ग्रामीण के निर्वाची अधिकारी अजय कुमार कुर्सी पर बैठकर प्रत्याशियों के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तय समय तक एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा। कार्यालय के अंदर नामांकन को लेकर पांच कर्मी मौजूद हैं। बाहर हेल्प डेस्क कांउटर पर भी कर्मी तैनात हैं। इसी तरह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश सिंह को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।