Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस पर टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची ने पार्टी के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होने टिकट की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. चंदन बागची का कहना है कि ‘मैंने 48 सालों में ऐसा टिकट बंटवारा नहीं देखा. प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक नहीं हुई. मैं समिति का मेम्बर लेकिन हमलोगों से पूछा तक नहीं गया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी अविलंब 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे की जांच करवाएं.
उन्होंने कहा कि टिकट को बेच दिया गया है. बिहार और केंद्र स्तर के नेताओ ने मिलकर गड़बड़ी की है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कैसे चुनाव में जा सकती है. जबकि तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगे हैं. इससे पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ज्ञात हो कि इस बार राज्य में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आहुत नहीं की गई और न ही उम्मीदवारों का कोई पैनल तैयार किया गया जिसके चलते स्क्रीनिंग कमेटी को प्रभारी, प्रभारी सचिव,प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता की निजी पसन्दगी-नापसंदगी पर आधारित अनुशंसा पर ही विचार करना पड़ा है.’