बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों पर सहमति लगभग तय हो चुकी है लेकिन अभी औपचारिक ऐलान होना बाकि है। वहीं जेडीयू ने अपनी लिस्ट बीजेपी को सौंप दी है। इसके बाद रविवार रात में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी ने 65 से 70 सीटों पर अंतिम फैसला कर लिया। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 7 बुजुर्ग विधायकों की छुट्टी कर दी है। कई दिग्गजों के टिकट भी कट गए हैं। एनडीए में सीटों के बंटवारा की आधिकारिक घोषणा आज होने की उम्मीद है। इसके पहले जेडीयू अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर चुका है। बीजेपी भी सोमवार को पहले चरण के अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है।
JDU ने फाइनल किए प्रत्याशी, सिंबल बांटना शुरू
सूत्रों के मुताबिक एक और ख़बर सामने आई है की जेडीयू ने अपनी लिस्ट के प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिए हैं। वशिष्ठ सिंह को करहगर, राजीव लोचन को मोकामा, सुदर्शन को बरबीघा, प्रभुनाथ राम को अगियांव, दामोदार राउत को झाझा और कुसुमलता कुशवाहा को जगदीशपुर से सिंबल दिए गए हैं। जेडीयू की लिस्ट में शामिल कई और नाम की भी चर्चा है। संतोष निराला राजपुर से , जयंतराज अमरपुर से, विनोद यादव शेरघाटी से, अशोक सिंह रफीगंज से जेडीयू प्रत्याशी होंगे। पटना के मसौढ़ी से नूतन पासवान तो कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेगे।
NDA में हो चुका है सीट बंटवारे का फैसला
सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस के साथ जेडीयू के दिग्गजों की लगातार बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला ले लिया गया है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अलग चुनाव लड़ने के फैसले के बाद एनडीए में फंसा उसका पेंच भी निेकल गया है। सूत्र के मुताबिक जेडीयू के 122 और बीजेपी के 121 सीटों पर लड़ने पर सहमति बनी है। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को जेडीयू अपने खाते से सीटें देगा।