दरभंगा। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने जगह जगह इलाकों में चेकिंग अभियान चला रखा है। जिसके चलते सोनकी ओपी क्षेत्र के मेकना गांव में ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने छापेमारी कर देसी शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया और मौके से 11 लीटर शराब जब्त की
मामले में मेकना निवासी तेतर दास मुखिया के पुत्र दिनेश मुखिया को आरोपित किया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपित शराब लेकर अपने घर पहुंचा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी के घर पहुंच तो घर पर 5 लीटर शराब रखी थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि गांव के चौर में जहां जाने के लिए 500 मीटर पानी हेल के जाना होता है। मिट्टी का टीला बना कर कारोबारी शराब बनाता है। मौके पर पहुंचने पर शराब बनाने वाली उपकरण गैस चूल्हा और 6 लीटर शराब जब्त किया।
अन्य ख़बरें: दरभंगा में कोरोना का कहर, 20 लोग संक्रमित
फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही इलाके में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकी चुनावों के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो