दरभंगा के कमिशनर मयंक बरबड़े ने कहा है कि इस बार दरभंगा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में किया जाएगा। सभी मतदान केंद्र प्रखंड व अंचल मुख्यालय में ही रहेंगे। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।वे रविवार को अपने कार्यालय के सभागार में बिहार विधान परिषद के लिए दरभंगा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र में होनेवाले चुनाव को लेकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। मौके पर आयुक्त ने कहा कि चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर दिया है। 28 सितंबर 2020 को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। 5 अक्टूबर 2020 तक नामांकन चलेगा। 6 अक्टूबर को संवीक्षा होगी। 8 अक्टूबर 2020 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 22 अक्टूबर 2020 की सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। 12 से 14 नवंबर 2020 तक मतगणना होगी।
संबंधित खबरें:एसडीओ ने दिया आदेश, आदर्श आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 8 सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 9 सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र हैं। आयुक्त ने साफ किया कि हर हाल में चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाना है।