चुनावी सभा में भीड़ जुटाने पर होगी कार्रवाई, मास्क लगाना अनिवार्य

दरभंगा। चुनावों को लेकर स्थानीय कलेक्ट्रेट में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से थोड़ा अलग है। चुनाव कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी आवश्यक निर्देशों के आलोक में कराया जाना है। ऐसे में कोविड-19 के नियमों का पालन करना है उसे समझना है और उससे कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है। सभी बीएलओ को भी इससे अवगत कराया जाना है। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा। साथ ही डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा की किसी भी स्थिति में राजनीतिक सभाओं में निर्धारित मानक के अनुरूप ही भीड़ एकत्र होगी। मानकों की अनदेखी कर भीड़ जुटानेवाले आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

सभी मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिग

डीएम ने बताया कि सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग कराई जाएगी। एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी अनुपालन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर पुरुष, महिला और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 3 अलग-अलग लाइन लगेगी। प्रत्येक लाइन में 25 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे। प्रत्येक मतदाता के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 80 वर्ष से ज्यादा उम्रवाले, पीडब्ल्यूडी एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं से मतदान अंतिम चरण में कराया जाएगा। इस स्थिति में कोविड-19 को देखते हुए इस बार मतदान की अवधि एक घंटे बढ़ाई गई है।

99 डिग्री से ज्यादा तापमान वाले करेंगे अंत में मतदान

यदि मतदान केंद्र पर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री पाया जाता है, तो तत्काल उसे छाया में बैठाया जाएगा। 10 मिनट के बाद पुन: तापमान की माप की जाएगी। यदि दोबारा तापमान 99 डिग्री आता है, तो उसे अंत में मतदान करने को कहा जाएगा। इस तरह के तापमान वाले लोग जब मतदान करने के लिए जाएंगे तो उस समय सभी कर्मी भी पीपीई कीट में होंगे।

जिले में चुनावी रैलियों के लिए 81 मैदान चिह्नित

जिलाधिकारी ने बताया कि चुनावी रैली के लिए पूरे जिले में 81 ग्राउंड चिन्हित किए गए हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से 05 और मैदान के नाम प्रस्तावित किए गए। इसके साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी इन मैदानों को सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। चुनावी रैली के लिए तैयार सूची के मुताबिक कुशेश्वरस्थान में 11, गौराबौड़ाम में 13, बेनीपुर में 7, अलीनगर में 06 दरभंगा ग्रामीण में 7, दरभंगा शहरी निर्वाचन क्षेत्र में 5, हयाघाट में 6, बहादुरपुर में 10, केवटी में 05 और जाले में 7 मैदान पूर्व से चिह्नित किए जा चुके हैं

नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ होंगे सिर्फ दो लोग

रोड शो के लिए सिर्फ पांच गाड़ियों की अनुमति होगी। दूसरी पांच गाड़ी आधे घंटे के अंतराल के बाद चलेगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो ही व्यक्ति जाएंगे। मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य होगा। निर्वाचक सूची में नामांकन के अंतिम दिन तक नाम जोड़ने की सुविधा रहेगी। फोटो वोटर स्लिप इस बार भी बंटेगा। किसी मतदाता के पास इपिक कार्ड के नहीं रहने पर 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज अपनी पहचान के लिए मतदाता को ले जाना पड़ेगा। ऑनलाइन भी किया जा सकेगा नामांकन

इस बार प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन कर सकते हैं। शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकते हैं। जमानत राशि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में देने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदान केंद्रों पर जितनी भी मूलभूत सुविधाएं हैं, सभी प्रदान की जाएगी। सभी मतदान केंद्र पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी, क्योंकि मतदान की अवधि एक घंटे बढ़ाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *