दरभंगा। केवटी थानाक्षेत्र के जेठियाही के एक बगीचे में युवक का शव बरादम हुआ है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं शव की शिनाख्त असराहा गांव निवासी स्व. जगरूप सदाय के पुत्र शंभू सदाय (24) के रूप में की गई। शंभू के हाथ और पांव पर रस्सी के निशान पाए गए हैं। साथ ही दोनों पैरों में जख्म भी पाया गया है।
वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने मामले की जांच की है। आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की। इस आधार पर शंभू को जाननेवाले चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए लोगों से डीएसपी अनोज कुमार ने पूछताछ की है।
प्राथमिक जांच में पुलिस ने घटना को हत्या करार दिया है। बताया गया है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को उठाकर बगीचे में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।