दरभंगा: भाजपा से पूर्व विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत के बाद उनकी पुत्रवधु स्वर्णा सिंह गौड़ा-बौराम विधानसभा क्षेत्र से अपने स्वर्गीय ससुर सुनील कुमार सिंह के अधूरे सपने पूरे करने हेतु राजनीतिक रण में उतरी हैं और अपनी दावेदारी पेश की है। इसी के साथ स्वर्णा सिंह ने स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह के सपनों पर रोशनी डालते हुए कहा कि मेरे ससुर जी का पहला सपना सभी बच्चों को शिक्षा दिलवाना था ताकि स्थानीय बच्चे भी पढ़ कर आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य को हासिल करें।
उनका दूसरा सपना औरतों को रोज़गार के ज़रिए आत्मनिर्भर बनाना था जिससे वे समाज का विकास करने में मददगार साबित हों। साथ ही उन्होंने कहा कि “मेरे ससुर जी तो नहीं रहे लेकिन मैं चाहती हूं कि उनका जो उद्देश्य स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का है मैं उसको पूरा करूंगी। मेरा यही उद्देश्य है कि गौड़ा-बौराम विधानसभा क्षेत्र को एक विकासित क्षेत्र बनाऊं”। साथ ही उन्होंने गौड़ा-बौराम को विकसित करने का ख़ुद-एतमाद जताया और कहा कि लोगों को मुझ पर पूरा भरोसा है जिसको मैं अनदेखा नहीं कर सकती और बहुत लोगों को विश्वास है की अगर में आऊंगी तो इस क्षेत्र का विकास अवश्य होगा।
संबंधित खबरें :केंद्र और राज्य सरकार किसान विरोधी : नारायणजी