दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जांच टीम ने पूर्व कुलपति के कार्यकाल में हुईं गड़बड़ियों की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए गठित टीम संस्कृत विश्वविद्यालय के कुपलपति के आवास पर पहुंची। कमेटी के संयोजक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव-वन निशिकांत प्रसाद सिंह समेत छह उपस्थित रहे। जांच टीम ने घंटों तक कुलपति आवास पर संस्कृति विवि के पूर्व कुलपति डॉ. सर्वनारायण झा सहित कुलपति आवास के कर्मी राजेश कुमार झा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की।
जांच टीम ने तत्कालीन प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह द्वारा कुलाधिपति को पूर्व कुलपति के खिलाफ 13 बिदुओं पर भेजी शिकायतों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संबंधित कागजात भी खंगाले गए। कागजात और आरोपों का अध्ययन करने के बाद जांच टीम ने पूर्व कुलपति डॉ. सर्वनारायण झा और कुलपति कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार झा से पत्राचार के माध्यम से उनके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में जवाब मांगा है। बताया गया है कि जवाब आने के बाद मामले की जांच के लिए आगामी 29 सितंबर को पुन: जांच कमेटी बैठेगी।
संबंधित ख़बरें: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू को भारत रत्न देने की मांग
याद रहे कि पूर्व कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा के कार्यकाल में हुई नियुक्ति व उनके द्वारा लिए गए कई निर्णयों की जांच होनी है। तत्कालीन कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने राजभवन में शिकायत कर संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा के कार्यकाल में हुईं गड़बड़ियों को उजागर किया था।