दरभंगा। पटना से लापता हुए दो बच्चों को केवटी थाने की पुलिस ने 16 सितंबर की रात दोमे चौक स्थित दरभंगा-जयनगर एनएच से बरामद किया। दोनों बच्चे बालू के ढेर पर सोए हुए थे। लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने दोनों को बरामद कर पूछताछ की। दोनों बच्चे पटना के खाजेकला थाने क्षेत्र के काजमी बेगम कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसमें एक ने अपना नाम मो. अकसम पिता-अबू इस्माइल और दूसरे ने अपना नाम मो. अदनान अहमद पिता-मो. तकीउर्रमान बताया।
दोनों बच्चे 14 सितंबर की शाम दवा और चिकेन खरीदने लेने के लिए घर से निकले थे। जहां से दोनों रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। परिजन दोनों को तलाश रहे थे। परिजनों ने दोनों के गायब होने की ख़बर थाने में भी दर्ज कराई थी। मामले को लेकर परिजनों ने सरकार और डीजीपी से गुहार लगाई गई।
केवटी थानाध्यक्ष ने दोनों मासूम बच्चों के बताए गए पते पर सूचना दी। इसके बाद खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों मासूम को साथ ले गई। पूछताछ में दोनों बच्चों ने बताया कि उन लोगों को एक गाड़ी चालक ने गाड़ी में बैठाकर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया। जहां से भटकते हुए यहां पहुंच गए।