हंगामेदार रही पंस की बैठक, बाढ़ राहत का छाया रहा मुद्दा

दरभंगा । सदर प्रखंड के मखाना अनुसंधान केंद्र में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक काफी गहमागहमी बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य रत्नेश कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान सदन में उपस्थित सदस्यों ने बाढ़ राहत से वंचित लोगों को जल्द राहत देने की मांग की। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों ने चालू वित्तीय वर्ष में पंचम वित्त आयोग से पुल, पुलिया, पीसीसी आदि जल्द करवाने की मांग रखी। अंचलाधिकारी अरुण सक्सेना ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सदर प्रखंड की जितने भी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था, उनमें 98 फीसद लोगों के खाते में बाढ़ राहत की राशि भेज दी गई है। दो प्रतिशत लोग वैसे बचे हैं, जिनका बैंक खाता आधार आदि में गड़बड़ी है। इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए सभी पंचायतों में शिक्षकों को लगाया गया है। जल्द ही सभी का डाटा बैंक में जमा कर सभी तक राहत पहुंचाई जाएगी। वहीं, बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि पंचम वित्त मत से सभी पंचायत समिति क्षेत्र में तीन लाख रुपये तक की योजना चलानी है। जिसके लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों से कार्य प्रारूप की मांग की गई है। पीओ प्रेम कुमार ने मनरेगा से करवाए गए सभी योजनाओं को पूर्ण बताया। मौके पर उपस्थित रानीपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार दास ने सभी अधिकारियों से निवेदन किया कि क्षेत्र की जितनी भी पंचायत को आंशिक तौर पर बाढ़ ग्रस्त घोषित किया गया है, उसे भी जल्द राहत पहुंचाया जाए। मौके पर बीसीओ प्रदीप कुमार, सुरेश दास ,अमरजीत कुमार सिंह, अमित मंडल, प्रमोद सिंह, इरशाद खान, शमशे आलम खान, अमरजीत कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य केसरी प्रसाद यादव, सुभाष सिंह, डोमू सहनी, तबरेज आलम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *