प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियेां के साथ बैठक की.. इस दौरान उन्होने बताया की बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव में 5-दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पांच और 5-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों में परिवर्तन किया गया है।
साथ ही उन्होने बताया की बासोपट्टी के मतदान केंद्र संख्या-तीन, जो पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया था, उसे परिवर्तित करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय बासोपट्टी के नीचे स्थित कमरा संख्या जी5 में बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र संख्या 8, गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी पूरब दायां भाग को परिवर्तित करते हुए प्लस टू शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी के मनोरंजन कक्ष को मतदान केंद्र संख्या 8 बनाया गया है।
मतदान केंद्र संख्या-9 गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी पश्चिमी भाग को परिवर्तित कर प्लस टू शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी के कमरा संख्या 7 को मतदान केंद्र संख्या 8 बनाया गया है। वहीं, घोघरडीहा के मतदान केंद्र संख्या 22 प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष को परिवर्तित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी घोघरडीहा के कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र संख्या 22 तथा मधेपुर के मतदान केंद्र संख्या 24, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधेपुर के कार्यालय कक्ष में बनाया गया था, को परिवर्तित करते हुए टीपीसी भवन मधेपुर को मतदान केंद्र संख्या 24 बनाया गया है।