दरभंगा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को जेईई और नीट की परीक्षा के मद्देनजर ”मे आई हेल्प यू” का काउंटर लगाया गया। जिले में जेईई के पांच सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों के बाहर परिषद की ओर से काउंटर लगाकर परीक्षार्थियों की मदद की जा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर ने कहा कि परीक्षा में शामिल छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। कोविड-19 से बचाव, दूसर जिले से आने वाले छात्रों को रहने, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, समाजिक दूरी सहित अन्य प्रकार की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए काउंटरों पर मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध रहेंगे। मौके पर विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, सुमित मेहता, परमवीर सिंह, आशुतोष गौरव सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे।