दरभंगा। कोसी नदी पर रेल महासेतू पुल बनने और उसके उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय टावर पर ढोल-नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी
नगर विधानसभा संयोजक आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि मिथिला वासियों का 86 साल पुराना सपना साकार हुआ है। 1887 में निर्मित कोसी रेल पुल के 1934 के भूकंप में ध्वस्त होने से मधुबनी से सुपौल का संपर्क टूट गया था। इस कारण दरभंगा, मधुबनी के लोगों को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया होकर सुपौल जाना पड़ता था। इसमें काफी वक्त लगता था। अब समय की बचत होगी। कोसी महासेतु की सौगात देकर दो भाग में बंटे मिथिला को पीएम मोदी ने एक कर दिया।
पीएम मोदी को बधाई देते हुए जिला मंत्री उमेश चौधरी ने कहा की हम मिथिलावासी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस दौके पर बीजेपी जिला मंत्री उमेश चौधरी, आइटी सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी मुकुंद चौधरी, रामकुमार झा,अंकुर गुप्ता,मीना झा,सुबोध चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे