दरभंगा में विधानसभा चुनाव को लेकर जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, वे अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से करें। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। देश और दुनिया की नज़र इन चुनावों पर है। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहीं । वे शनिवार को डीएमसीएच ऑडिटोरियम में सेक्टर पदाधिकारियों, भीभीटी, भीएसटी, एसएसटी, एफएसटी, एइओ एवं एटी के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
संबंधित खबरें:क्या LJP सुप्रीमो चिराग मुजफ्फरपुर से बीजेपी के हिस्से की कुछ सीटें लेकर मानेंगे?
कहा- अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जो भी सूचना देनी है, उसे ससमय दें। यदि आपके द्वारा पूर्व में कोई सूचना नहीं दी जाती और मतदान के दिन किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो इसके लिए आपको पूर्णत: जिम्मेवार माना जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन का मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत अनुपालन कराना तथा मतदान के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराना, अतिरिक्त ईवीएम ले जाना एवं मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने की स्थिति में उसे ठीक करना आदि की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें। ईवीएम खराब होने पर उसके किस पार्ट को अलग करके कैसे बदला जाएगा, कैसे विभिन्न पार्ट को जोड़ा जाएगा, सीयू का बैटरी डिस्चार्ज हो गया हो तो बैटरी कैसे बदले, इन सबों की अच्छी जानकारी सेक्टर पदाधिकारी को होनी चाहिए। उन्हें इसकी बारीकी से जानकारी दी गई।