दरभंगा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बीते गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मुलाकात की। इस दौरान दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल से 8 नवंबर से यात्री विमानों के उड़ान पर विचार किया गया। उड़ान शुरू करने में सामने आ रही कुछ तकनीकी समस्याओं पर टीम ने डीएम के साथ मंत्रणा की। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी भी तरह आठ नवंबर से विमानों के परिचालन को लेकर गंभीर है। इस संबंध में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ भी बात हुई। हालांकि, विमानों के परिचालन को लेकर कुछ तकनीकी अचड़ने जरुर है, जिसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
संबंधित खबरें:बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लोगों को मुहैया करवाए गए घर
याद रहें कि 12 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद आठ नवंबर से दरभंगा से दिल्ली, मुबंई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। कहा था कि 30 सितंबर से पहले टिकटों की बुकिग शुरु हो जाएगी। इधर, स्पाइस जेट कंपनी की ओर से 30 सितंबर से पूर्व ही टिकटों की बुकिग शुरू कर दी गई। तय समय पर विमानों के परिचालन को लेकर विभाग गंभीर है। इधर, दरभंगा से हवाई उड़ान सेवा शुरु होने को लेकर शहरवासी काफी उत्साहित है। छठ महापर्व से पूर्व हवाई जहाज से अपने-अपने घर आने के लिए लोगों ने बुकिग भी करा ली है।