दरभंगा के तत्वावधान में दस सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या मजदूर किसानों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कामरेड नवी हसन की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइएम के जिला सचिव नारायणजी झा ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार जन विरोधी है। सरकारें किसान एवं मजदूरों का हक छीन रही हैं। देश के अंदर किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानो के समक्ष संकट खड़ा कर रही हैं। बाढ़ के दो महीने बीत जाने के बाद भी जिले में आधा से अधिक लोग राहत से वंचित हैं। कहा कि बड़े पैमाने पर लोग राशन पेंशन से वंचित हैं।
संबंधित खबरें : बीएड छात्रों की मांग हुई पूरी, अब नहीं देने होंगे 35 हजार फालतू
प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर लूट मची हैं। किसान सभा के महासचिव रामनरेश राय ने कहा कि सरकार को बाढ़ का स्थाई समाधान तथा फसल क्षति की मुआवजा देने में एलपीसी की अनिवार्यता समाप्त करनी होगी। मौके पर किसान सभा के नेता शैलेन्द्र मोहन ठाकुर,रामनाथ पासवान, जीवछ पंडित,नन्दी पासवान, सिया लखन यादव सहित दर्जनों नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। बाद में भाकपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित दस सुत्री मांगों संबधित ज्ञापन बीडीओ अमोल मिश्र को सौंपा। इस दौरान काफी देर तक प्रखंड का कामकाज भी प्रभावित रहा। हालांकि, अधिकारी सक्रिय दिखे।